संसदीय क्षेत्र की सड़कों की कनेक्टिविटी के लिए नितिन गडकरी से मिले तीरथ सिंह रावत

नयी दिल्ली। मोदी सरकार की नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है मोदी सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास अब देखने को मिल रहा है, देश के सड़क एवं परिवहन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यकाल में देश के सड़कों में सुधार के साथ-साथ कनेक्टिविटी बहुत बड़ी है।
उत्तराखंड के पौड़ी लोकसभा से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की डोर को ओर PM मोदी के नारे को साकार कर रहे हैं। इसी के मध्य नजर उन्होंने संसद में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र गढ़वाल के अंर्तगत लक्ष्मण झूला दुगड्डा मोहान रानीखेत एवं देवप्रयाग व्यास घाट सतपुली रिखडीखाल रामनगर सड़क मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बंधित प्रस्ताव पर वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश बद्रीनाथ के अंर्तगत देवप्रयाग बाज़ार में पुल निमार्ण करने के लिए शीघ्र संस्तुती देने का आग्रह किया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक मिलनसार स्वभाव के व्यक्तित्व के साथ-साथ लोगों से संपर्क में बने रहने के कारण जनहित के कार्यो में सबसे आगे रहते हैं।

Leave a Reply