पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाना जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के स्वास्थ्य का हालचाल

देहरादून। सिनर्जी अस्पताल, देहरादून पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परम पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का कुशलछेम जाना। कुछ दिनों से स्वामी रामभद्राचार्य जी अस्वस्थ चल रहे हैं और बीते शनिवार उन्हें सिनर्जी अस्पताल, देहरादून में भर्ती करवा गया। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका सघन जांच एवं उपचार किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने उपचार कर रहे डॉक्टर्स की टीम ( डॉ. लवकुश, डॉ. सुधीर और डॉ. अमर पाल) से स्वामी जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया की उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और शीघ्र ही उन्हें डिसचार्ज किया जाएगा।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की प्रसन्नता की बात है कि राम जी की कृपा से स्वामी जी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों धार्मिक और आध्यात्मिक ग्रंथों की रचना करने वाले और हमारे राष्ट्र की धरोहर पूज्य स्वामी जी शीघ्र स्वस्थ होकर लौटें और राममय भारत का पुनः मार्गदर्शन करें ऐसी हम सब कामना करते हैं।

इस अवसर पर निवर्तमान मेयर देहरादून सुनील उनियाल (गामा), अस्पताल प्रशासन आदि मौजूद थे।

2 Comments
  1. […] कैबिनेट मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय स्थिति डीएमएमसी सभागार में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं क्षेत्र में स्वीकृत विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण संबंधी वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। डा. रावत ने बताया कि खिर्सू-श्रीनगर क्षेत्र में आंतक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग द्वारा नरभक्षी घोषित करते हुये मारने के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों गुलदार द्वारा श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्वाड-खिर्सू में अंकित पुत्र राकेश सिंह, अयान पुत्र सलामुद्दीन अंसारी को अपना निवाला बनाया दिया था। इससे पहले भी गुलदार द्वारा एक अन्य को अपना शिकार बनाते हुये कई लोगों पर हमला कर दिया था। घटना के उपरांत वन विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित घटना स्थलों का दौरा कर गुलदार पर नजर रखी गई साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी वन प्रभाग के द्वारा गुलदार को पिंजड़ा लगाकर अथवा ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने का प्रयास किये गये। विभागीय जांच-पड़ताल व परीक्षण के उपरांत उक्त गुलदार को दोनों घटनाओं में शामिल पाया गया। जिसके बाद मुख्य वन जीव प्रतिपालक उत्तराखंड डा. समीर सिन्हा की ओर से क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को नरभक्षी घोषित करते हुये मारने के आदेश दे दिये गये हैं। […]

  2. […] कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोटरमार्गों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें प्रमुख रूप से चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर गढ़वाल में पंचपीपल से स्वीत गांव तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ व फायरिंग रेंज से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज तक प्रस्तावित ठंडी सड़क के निर्माण संबंधी प्रगति की समीक्षा की। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड़ की डीपीआर का कार्य अंतिम चरण में है जिसका कार्य पूर्ण होते ही अंतिम स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजा जायेगा। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग प्रखंड श्रीनगर के अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग रेंज पौड़ी रोड़ से लेकर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर तक प्रस्तावित ठंडी सड़क का प्रथम चरण का सर्वे कर लिया गया है। लगभग आठ किलोमीटर लम्बे इस डेढ़ लाइन रोड़ के सर्वे का कार्य पूर्ण होते ही डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित कर दी जायेगी। जिसकी स्वीकृति मिलते ही आगामी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा। […]

Leave a Reply