नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें उसने कहा था कि भारत वहां के चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज कहा कि किसी देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना हमारी नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत कनाडा हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है। इस सिलसिले में हमने यह मुद्दा लगातार उठाया है। हम कनाडा से आग्रह करते हैं कि वे हमारी मुख्य चिंताओं के संबंध में कारगर कदम उठाएं।
प्रवक्ता ने अमेरिका में पिछले कुछ महीनों के दौरान पांच भारतीय छात्रों की मृत्यु के बारे में पूछे गए सवाल के उत्तर में कहा कि इनमें से दो छात्र भारतीय नागरिक हैं तथा अन्य तीन अमेरिकी नागरिक हैं। एक भारतीय छात्र विवेक सैनी की हत्या के मामले में गिरफ्तारी की गई है तथा स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। दूसरे मामले में किसी तरह की प्रकृति आपराधिक नहीं है। इस मामले में अंतिम मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय छात्रों की मृत्यु के संबंध में हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।
मालदीव के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा कि भारत पड़ोसी देश का एक महत्वपूर्ण विकास सहयोगी है। बजट में इस बार मालदीव के विकास कार्यों के संबंध में करीब 7 अरब 71 करोड़ का प्रावधान किया गया है। यह पिछले वर्षों से अधिक है। इस आंकड़े में आगे सुधार हो सकता है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मालदीव में मौजूदा कर्मियों के स्थान पर सक्षम तकनीकी कर्मचारी नियुक्त किए जा रहे हैं।