नैनीताल और पहाड़ों पर फिर बारिश शुरू, मौसम हुआ सर्द

नैनीताल। प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ नैनीताल और पहाड़ों पर एक बार फिर रात्रि से ही बारिश शुरू हो गयी है। इससे मौसम और अधिक सर्द हो गया है। अलबत्ता अभी नगर की ऊंचाई वाली चोटियों में भी हिमपात नहीं हुआ है, लेकिन हिमपात की संभावना बनी हुई है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज के लिए चेतावनी जारी की है। इस पर जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को सजग व सतर्क रहने को कहा है। झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश गैड़ा ने बताया कि सुबह 8 बजे तक ढाई मिलीमीटर बारिश हुई है। झील का जल स्तर 6 फिट ढाई इंच बना हुआ है। जिला प्रशासन के अनुसार कमोबेश पूरे जनपद में बारिश हो रही है। सर्वाधिक बारिश गरमपानी क्षेत्र में 4 मिमी, धारी में 3 मिमी, मुक्तेश्वर में 2.3 मिमी और कालाढुंगी में 2 मिमी हुई है। सभी सड़कें खुली हैं, और विद्युत व पेयजल की आपूर्ति अभी सुचारु है।

Leave a Reply