देहरादून। मसूरी देहरादून मार्ग पद्मीनी निवास के पास एक रोडवेज बस ब्रेक फेल के कारण अनियंत्रित हो गई। बस में सवार 15 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। हालांकि इनमें से कुछ को हल्की चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची मसूरी पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि रोडवेज बस पुरौला से देहरादून जा रही थी। मसूरी से 1 किलोमीटर नीचे पद्मीनी निवास के पास बस के ब्रेक फेल हो गए पर बस चालक समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं बस में बैठी सवारी बाल-बाल बच गई लेकिन में से कुछ लोगों को हल्की चोटे आईं हैं।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर आए दिन उत्तराखंड रोडवेज बस के खराब होने से कई बड़े हादसे हो चुके हैं जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तराखंड रोडवेज खस्ता हाल बसों का पहाड़ों में संचालित किया जाना गलत है। उन्होंने कहा कि मसूरी और अन्य पर्यटक स्थलों के लिए नई बसों का संचालक किया जाना चाहिए जिससे कि कोई बड़ा आसान न हो।