राजधानी लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

नयी दिल्ली। राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गये हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने गुरूवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विधानभवन के चारो ओर सख्त चेकिंग कराई है। वहीं विधानसभा मार्ग के सामने से निकलने वाले वाहनों को भी चेकिंग की गई है। दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने भी विधानभवन के सामने व अगल-बगल खड़े होने वाले वाहनों का चालान किया है। कई गाड़ियों की काली फिल्म भी हटाई गई है। कमिश्नर ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड के लिए पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए गए हैं।

कमिश्नर ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है ऐसे में यदि कोई सौहार्द बिगड़ाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि दूसरी ओर डीजीपी विजय कुमार ने प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों की वीडियो के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को परखा है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर माहौल बिगाड़ने वालों से कड़ाई से निपटने के आदेश भी जारी किए हैं। डीजीपी विजय कुमार ने संदिग्धों पर कड़ी नजर रखे जाने के साथ इसके लिए इनटरनेट मीडिया पर भड़ाकाऊ पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में लखनऊ सहित सभी जनपदो में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है।

Leave a Reply