मानव तस्करी से मामले में चार आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने पूरक आरोप पत्र किया दायर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा ले जाने के बहाने 39 श्रीलंकाई नागरिकों की भारत में मानव तस्करी से संबंधित 2021 के एक मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया।

मोहम्मद इमरानखान उर्फ इमरान, जिसे हाल ही में एनआईए ने गिरफ्तार किया था, पर भगोड़े सीनी आबुल खान, मोहम्मद इब्राहिम उर्फ अहमद और पुदुमादम इमरान उर्फ हजियार उर्फ इमरानखान के साथ तस्करी, कारावास और साजिश से संबंधित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है।

बता दें, एनआईए ने 13 जुलाई 2021 को मामला अपने हाथ में लेने के बाद जांच शुरू की थी और पाया कि 39 लोग मानव तस्करी गिरोह के शिकार थे। एजेंसी ने मामले में मूल आरोप पत्र 5 अक्टूबर 2021 को छह आरोपियों के खिलाफ दायर किया था, जो तस्करी में शामिल थे, जबकि पीड़ितों को मुक्त कर दिया गया और घर वापस भेज दिया गया।

जांच में पता चला कि मोहम्मद इमरानखान ने पुधुमादम इमरान और उसके दोस्तों सीनी अबुल खान और मोहम्मद इब्राहिम के साथ साजिश में श्रीलंकाई नागरिकों को समुद्र के बीच में प्राप्त किया, और उन्हें बेंगलुरु और आगे मंगलुरु लाया। आगे की जांच से पता चला कि पूरी प्रारंभिक साजिश की योजना पुदुदाम इमरान ने श्रीलंकाई नागरिक ईसान के साथ मिलकर बनाई थी, जो मामले में फरार आरोपियों में से एक है।

Leave a Reply