हरिद्वार। अवैध व अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में आज हरिद्वार के प्रसिद्ध रामघाट पर चल रहे एक होटल के विस्तार निर्माण कार्य पर प्राधिकरण ने कार्रवाई कर सील लगा दी।
राम घाट हरिद्वार स्थित हवेली हरिगंगा में अवैध रूप से निर्माण की सूचना प्राधिकरण को मिली थी,जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर तृतीय तल व चतुर्थ तल पर रियर साइड में गतिमान अनधिकृत निर्माण को सील करने की कार्रवाई की।
हरिद्वार के महंगे होटलों में से एक हवेली हरिगंगा में तृतीय तल पर 10 फ़ीट गुना 25 फ़ीट में हाल के निर्माण हेतु छत डाल दी गयी थी और चतुर्थ तल पर कॉलम का निर्माण चल रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। मौके पर हवेली हरिगंगा के प्रबंधकों को हिदायत दी गयी कि लगायी गयी सील से किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ नही की जाए अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सील कार्रवाई अवर अभियंता व सहायक अभियंता की देखरेख में पूर्ण की गयी।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह के निर्देशन में अवैध निर्माणों पर बिना भेदभाव लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध व अनधिकृत निर्माण कार्य पर प्राधिकरण का कार्रवाई अभियान जारी रहेगा।