गंगासागर की अद्भुत अलौकिक साजसज्जा के लिए राज्य सरकार ने खर्च किए 8 करोड रुपए

गंगासागर गंगासागर का मेला अपने आप में एक अद्भुत और अनोखा तीर्थ स्थल होने के साथ-साथ मिलन तीर्थ स्थल के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है। लाखों भक्त गंगासागर के किनारे एकत्रित होते हैं, अपने कर्मों का लेखा-जोखा करने के साथ ही पाप और पुण्य का हिसाब करने भी भक्तगण यहां आते हैं। इसी तरह 2024 के गंगासागर मेले में रात का नजारा देखने लायक होता है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर को पूरी तरह से अलौकिक साथ सजा से परिपूर्ण किया है किसी भी तरह की कमी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। हर तरफ रोशनी ही रोशनी है। दूसरे राज्यों से आए हुए भक्त गणों ने बताया कि रात का नजारा बिल्कुल ही सपनों की तरह होता है । मंदिरों के गुंबद से लेकर रास्ते के दोनों किनारो पर दुकानों में स्जावटी स्थलों पर हर तरफ रोशनी ही रोशनी राज्य सरकार ने विकार दी है। गंगासागर के किनारे पर जाने के लिए अलग-अलग गेट जिस तरह से हर साल बनाए जाते हैं ,इस तरह से इस बार भी बनाए गए हैं उन सभी गेटों पर रोशनी की पूरी व्यवस्था की गई है। इस बार गंगासागर मेले का उद्घाटन करने जब मुख्यमंत्री वहां पहुंची तो उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि पूरी तरह से हमने गंगासागर को रोशनी से सजा दिया है कहीं भी किसी भी तरह की कोई परेशानी लोगों को नहीं है और ना होनी चाहिए 8 करोड रुपए राज्य सरकार ने इस रोशनी पर खर्च किए हैं ताकि गंगासागर एक अंतरराष्ट्रीय मिला जिसे अभी तक सरकारी मान्यता नहीं मिली है हमारी पूरी कोशिश रहती है। हम भर्षक चेष्टा करते हैं, हर साल की, हमसे जितना हो सके हम इस मिलन तीर्थ गंगासागर मेले के लिए करें। लाखों लोग एक साथ गंगासागर में डुबकी लगाते हैं, ऐसे में उन भक्तों के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply