इंफाल। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ( Bharat Jodo Nyay Yatra) की शुरुआत के लिए मैदान की खातिर मणिपुर सरकार की अनुमति का इंतजार कर रही है जिसके लिए पार्टी ने एक सप्ताह पहले आवेदन कर दिया था।
मणिपुर के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी गिरीश चोडनकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी नेताओं ने राज्य के मुख्य सचिव विनीत जोशी से आज मुलाकात की और पार्टी को आश्वासन दिया गया कि अनुमति दिये जाने के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्रा ने कहा, ‘‘हमने इंफाल पूर्वी जिले के हप्ता कांगजीबुंग में 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत के लिए मैदान की अनुमति की खातिर मणिपुर सरकार को 2 जनवरी को ही आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उसे मंजूरी नहीं मिली है। इस रैली के लिए जल्द से जल्द मैदान की अनुमति प्राप्त करने की खातिर एआईसीसी की टीम ने आज मुख्य सचिव से मुलाकात की।
हमने उन्हें बताया है कि रैली शांतिपूर्ण होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुख्य सचिव से मुलाकात की और मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का हमारा कोई इरादा नहीं है। अगर अनुमति नहीं भी मिली तो हम चाहेंगे कि इस बारे में सूचित किया जाए।’’ चोडनकर ने दावा किया, ‘‘हम वास्तव में सरकार को दुनिया को यह दिखाने में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं कि मणिपुर सामान्य स्थिति में लौट रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर बहुत आशान्वित हैं कि इस यात्रा को लेकर कोई राजनीति नहीं होगी। मणिपुर के मुख्यमंत्री को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के महत्व को समझना चाहिए और पहले मणिपुर के बारे में सोचना चाहिए, भाजपा की राजनीति के बारे में नहीं।’’ मेघचंद्रा ने कहा कि 14 जनवरी को देशभर से मुख्यमंत्रियों और सांसदों समेत पार्टी के कई नेता शांतिपूर्ण रैली के लिए मणिपुर में एकत्रित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा एक बड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इससे एक बड़ा संदेश जाएगा।’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होगी और 20 मार्च को मुंबई में इसका समापन प्रस्तावित है। आगामी आम चुनाव के मद्देनजर यात्रा निकाली जा रही है। चोडनकर ने कहा कि मुख्य सचिव जोशी ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री के पास है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सारी तैयारियां करनी हैं क्योंकि यात्रा के लिए देशभर से पार्टी नेता आएंगे।