किच्छा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज मीडिया कर्मियों के साथ किच्छा चीनी मिल का निरीक्षण किया तथा एक माह में 9.11 लाख कुंतल गन्ना की पेराई तथा 89000 कुंतल चीनी उत्पादन करने व पूरे प्रदेश में सबसे अधिक गन्ना कृषकों का भुगतान 17 दिन का 15 करोड़ 70 लाख रुपए का करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक के ये आरोप कि चीनी मिल ठीक नहीं चल रही, बेबुनियाद, किसानो को गुमराह करने वाला व झूठ है तथा उन मजदूरों व चीनी मिल कर्मचारियों/ अधिकारियों की मेहनत का मजाक है जिन्होंने 10.70 % रिकवरी लाने व समय पर भुगतान करने के लिए जी तोड़ मेहनत की है।
शुक्ला ने आरोप लगाया कि कुछ गन्ना किसानों को गुमराह करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक मिल शुरू होने के दिन से ही झूठी बयानबाजी व धरना प्रदर्शन की नौटंकी कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस शासन में मिल शुरू होने के बाद भी पिछले सत्र का भुगतान बकाया रहता था जबकि भाजपा सरकार में पिछले सत्र का भुगतान करने के बाद मिल शुरू हुई तथा इस सत्र में भी मिल चलने के साथ-साथ लगातार भुगतान हो रहा है, 10 दिन का भुगतान करने के बाद अब 17 दिन का भुगतान करना ऐतिहासिक है।
शुक्ला ने कहा कि प्रदेश व देश के किसान यह समझ चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी ही उनकी हीतैसी है तथा कांग्रेस शासन मे किसानों की दुर्दशा, चीनी मिलों का बंद होना व किसानो की आत्महत्याएं करना लोगों को याद है।
शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की अच्छी नीतियों से किसान अपनी फसलों का उचित दाम प्राप्त कर खुशहाल हैं।