नई दिल्ली। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के तहत देश में 14 करोड़ (72.71 प्रतिशत ) ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान करने का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। केवल चार वर्षों में ग्रामीण नल कनेक्शन 3 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ हो गया है।
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जल जीवन मिशन ने गोवा, तेलंगाना , हरियाणा , गुजरात , पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तीन केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, डी एंड डी एंड एनएच और ए एंड एन द्वीप समूह ने शत प्रतिशत कनेक्शन के आंकड़े तक पहुंच गया। इसी तरह से मिजोरम में 98.68 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 98.48 प्रतिशत और बिहार में 96.42 प्रतिशत नल जल कनेक्शन देने का कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ 2 लाख से ज्यादा गांव और 161 जिले अब ‘ हर घर जल ‘ पहुंच गया है ।
घरेलू कनेक्शन के अलावा जल जीवन मिशन ने देश भर में 9.24 लाख (90.65 प्रतिशत ) स्कूलों और 9.57 लाख (86.63 प्रतिशत ) आंगनवाड़ी केंद्रों में नल के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की है। 112 आकांक्षी जिलों में नल के पानी की पहुंच लांच के समय 21.41 लाख (7.86 प्रतिशत ) घरों से बढ़कर आज 1.96 करोड़ (72.08 प्रतिशत ) घरों तक पहुंच गई है । 5.29 लाख से अधिक ग्राम जल और स्वच्छता समितियां व पानी समितियां बनाई गई हैं। साथ ही पेयजल स्रोत प्रबंधन, ग्रेवाटर उपचार और गांव में जल आपूर्ति प्रणालियों के नियमितीकरण के लिए 5.17 लाख ग्राम कार्य योजनाएं बनाई गई हैं। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 23.55 लाख से अधिक महिलाओं को फील्ड टेस्टिंग किट ( एफटीके ) का उपयोग करके पानी के नमूनों का परीक्षण करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है ।