17 वर्षीय छात्र की पिटाई के बाद अस्पताल में मौत

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक ही स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने 17 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर पिटाई की, जिसकी कुछ दिनों बाद अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस (Poolice) ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर को पीड़ित और छात्रों के एक समूह के बीच छोटी सी बात पर कहासुनी हुई थी हालांकि बीच-बचाव के बाद मामला सुलझ गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘15 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे पीड़ित पर आरोपियों ने हमला किया, जिसमें उसके चेहरे और सिर पर चोटें आईं थीं। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद वह घर चला गया था।’’

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे आरएमएल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब 10.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज कर मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply