संसद सुरक्षा चूक : 6 लोगों के शामिल होने का संदेह,4 गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

नयी दिल्ली।  लोकसभा (Loksabha) में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो लोग सदन कक्ष में कूद गए। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का महौल हो गया। फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच जारी है। दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और एक पुलिस स्टेशन में पुछताछ की जा रही है। उनकी पहचान मैसूर के सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संसद की सुरक्षा चूक में 6 लोगों के शामिल होने का संदेह; 4 गिरफ्तार, 2 अन्य की तलाश जारी।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से कोई मोबाइल फोन नहीं मिला, पूछताछ जारी है। सूत्रों ने कहा कि सभी 6 संदिग्ध गुरुग्राम में ठहरे थे और एक-दूसरे को जानते हैं। संसद के बाहर दो प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला, को भी हिरासत में लिया गया है, जो पीले रंग का धुआं छोड़ने वाले डिब्बे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली के बाहर से आए सभी पांच व्यक्ति गुरुग्राम में ललित झा नामक व्यक्ति के आवास पर एक साथ रुके थे। जबकि अन्य पांच की पहचान की पुष्टि हो गई है, छठा व्यक्ति अज्ञात है। एजेंसी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पूरे ऑपरेशन की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी।

Leave a Reply