भुवनेश्वर। आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के आरोप में ओडिशा स्थित एक शराब निर्माण कंपनी (Wine Manufacturing Company) के खिलाफ तलाशी के बाद ‘‘बड़ी मात्रा में’’ नकदी बरामद की है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि छापेमारी बुधवार को शुरू की गई और विभाग के अधिकारियों ने नकदी की सही मात्रा का पता लगाने के लिए गणना मशीनें लगाई हैं। नकदी लगभग 30-50 करोड़ रुपये हो सकती हैं। तलाशी राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, बोलांगीर, संबलपुर के अलावा रांची और कोलकाता में की जा रही है।