इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस के सवाल हास्यास्पद : BJP

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के प्रदेश प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इन्वेस्टर्स समिट ( summit)की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस (congress) के आरोपों को हास्यास्पद और आधारहीन बताया है।

भाजपा मीडिया प्रभारी चौहान ने कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में पास सरकारी स्तर पर आवंटित होते हैं और यह समिट में आगंतुकों के अनुसार तय होते हैं। सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्थाएं तय की गयी हैं, लेकिन उसे लेकर सवाल उठा समझ से परे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर अपनी खीज मिटाने को सवाल उठा रही है। राज्य पहले भी इन्वेस्टर्स समिट करा चुका है और इसके लिए उसके पास पर्याप्त अनुभव है। कांग्रेस को ऐसे बड़े आयोजन का अनुभव नही है, इसलिए वह अधिक चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को धैर्य और संयम बरतने की जरूरत है। वह इस आयोजन को लेकर सकारात्मक रुख अपनाये। पीएम मोदी का हर दौरा उत्तराखंड के लिहाज से सुखद रहा है और लाखों करोड़ की योजनाएं राज्य को मिली है। समिट में उनका आना और उद्घाटन से सुखद और राज्य हित में बेहतर परिणाम मिलेंगे।

Leave a Reply