उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा ( Today Uttar Pradesh Assembly) के शीतकालीन सत्र का आज चौथा और आखिरी दिन है। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अनुपूरक बजट पर भाषण देंगे। इसके अलावा दोनों नेता कई मुद्दों को लेकर सदन में अपना पक्ष रखेंगे। वहीं शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही में कई अध्यादेश और विधेयक सत्ता पक्ष पास करायेगा। इस दौरान सदन में विपक्ष के हंगामे के आसार हैं। साथ ही विपक्ष सदन को बढ़ाने के लिए भी हंगामा कर सकता है।

बता दें कि सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को सिराथू विधानसभा सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने जातीय जनगणना को लेकर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आखिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार जातीय जनगणना से क्यों भाग रही है। दरअसल, शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने जातीय जनगणना को लेकर सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा जातीय जनगणना के पक्ष में है। इसके बाद उन्होंने भाजपा के पिछड़ा वर्ग के मंत्रियों से जातीय जनगणना पर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा।

Leave a Reply