उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (Ats ) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित रूप से जासूसी करने एवं आतंकवाद का वित्त पोषण करने के आरोप में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। एटीएस मुख्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, एटीएस ने पंजाब (Panjab) के भटिंडा के निवासी अमृत गिल उर्फ अमृत पाल (25) और गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीदनगर निवासी रियाजुद्दीन (36) को गिरफ्तार किया है। बयान में कहा गया है कि एटीएस टीम अमृत गिल को भटिंडा से 23 नवंबर को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाई थी जबकि रियाजुद्दीन को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय तलब किया गया था, जहां उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
एटीएस के अनुसार, यह सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों को संदिग्ध स्रोतों से पैसे मिल रहे हैं, जिसका प्रयोग आतंकी गतिविधियों व जासूसी के लिए किया जा रहा है।
बयान के मुताबिक, आईएसआई के संपर्क में आकर पैसों के लालच में जासूसी करने और संवेदनशील गोपनीय सूचनाएं भेजने की जानकारी मिली थी तथा इसकी छानबीन के बाद एटीएस थाने में रियाजुददीन और इजहारुल हक समेत अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।