फार्महाउस में बैठकर सरकार चला रहे हैं बीआरएस के ‘‘बड़े” नेता
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने तेलंगाना सरकार पर बोला हमला
नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) ने सोमवार को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि BRS के ‘‘बड़े” नेता फार्महाउस में बैठकर सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में गरीब और गरीब होता जा रहा है तथा सत्तारूढ़ पार्टी अमीर होती जा रही है।
उन्होंने यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर भोंगिर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि अगर बीआरएस फिर से सत्ता में आई तो सरकार “फार्महाउस” से चलेगी और भू-शराब माफिया राज्य पर शासन करेगा तथा रोजगार का कोई अवसर उपलब्ध नहीं होगा।
तीस नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित “छह गारंटी” को सूचीबद्ध किया। उन्होंने कहा, “तेलंगाना के बड़े नेता अपनी हवेलियों और फार्महाउस में बैठे हैं तथा सरकार चला रहे हैं… इसके (बीआरएस) सभी नेता बड़ी हवेलियों में बैठे हैं। उनकी सभी नीतियां केवल बड़े व्यवसायियों के लिए हैं।
उनके पास छोटा व्यवसाय करने वाले लोगों, मध्यम वर्ग, गरीबों, दलितों और आदिवासियों के लिए कुछ नहीं है।” कांग्रेस महासचिव ने कहा, “तेलंगाना के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं तथा बीआरएस पार्टी अमीर होती जा रही है।