तेलंगाना में ‘मुस्लिम आरक्षण’ डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान का अपमान : योगी

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना में ‘मुस्लिम आरक्षण’ ( Muslim reservation’) डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar’s )द्वारा निर्मित संविधान का अपमान है। तेलंगाना ( Telangana) के कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण ‘असंवैधानिक’ है और इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस, दोनों ही दल देश को एक नए विभाजन की ओर ले जाना चाहते हैं। योगी ने कहा, ‘‘तुष्टीकरण की राजनीति का गंदा खेल अब तेलंगाना में देखा जा सकता है। जब बीआरएस सरकार मुस्लिम आरक्षण की घोषणा करती है तब हमने तेलंगाना में देखा कि एक सरकार समाज को विभाजित करने के लिए किस हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि ‘मुस्लिम आरक्षण’ अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को उनके अधिकारों से वंचित करने की साजिश का हिस्सा है।

Leave a Reply