जोधपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस (Congress)ने सात ‘गारंटी’ का राजस्थान के लोगों से जो वादा किया है, वह ‘मास्टर स्ट्रोक’ साबित होगा।
उन्होंने साथ ही कहा कि ‘लाल डायरी’ को लेकर उनके पिता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot) पर लगे आरोप मनगढ़ंत हैं। वैभव गहलोत ने वोट डालने जाने से पहले जोधपुर में संवाददाताओं से कहा, ”सात गारंटी कांग्रेस के लिए ‘मास्टर स्ट्रोक’ साबित होंगी।” उन्होंने ‘लाल डायरी’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”ये बातें मनगढ़ंत हैं इसलिए इनका जवाब देने की जरूरत नहीं है।
भाजपा नेताओं ने ‘लाल डायरी’ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि इसमें कथित तौर पर गहलोत के अवैध लेनदेन का ब्यौरा है। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने इस साल जुलाई में आरोप लगाया था कि उनके पास वह ‘लाल डायरी’ है जो उन्होंने 2020 में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के आवास से हासिल की थी।