नयी दिल्ली। हरियाणा( Haryana) के जींद जिले के एक सरकारी स्कूल ( government school )के प्रिंसिपल पर 142 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। शुरुआत में 60 छात्राओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 142 हो गई है। यह खुलासा यौन उत्पीड़न समिति की जांच के दौरान हुआ।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा, पीड़ितों ने आरोप लगाया कि 55 वर्षीय आरोपी उन्हें अपने कार्यालय में बुलाता था और “अश्लील हरकतें करता था”।
हरियाणा पुलिस ने 6 नवंबर को प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा पुलिस को दिए गए अल्टीमेटम के बाद हुई।
जींद जिला कलेक्टर ने मामले की पुष्टि की है। मामले की जांच विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही है। स्कूल की कुछ छात्राओं की प्रारंभिक शिकायत 14 सितंबर को हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा पुलिस को भेज दी गई थी, लेकिन कार्रवाई 30 अक्टूबर को की गई।