पुणे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘पनौती’ वाले बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis) ने बुधवार को कहा कि जो लोग ‘भ्रष्ट’ और ‘पापी’ हैं, वे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) के बारे में इस तरह से सोच सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि मोदी आम आदमी के ‘मसीहा’ हैं और ‘‘2024 से 2029 तक उनका तीसरा कार्यकाल भारत के लिए निर्णायक समय होगा’’।
राहुल गांधी के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ना तो कांग्रेस नेता की पार्टी उन्हें गंभीरता से लेती है, ना ही देश की जनता। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो लोग भ्रष्ट और पापी हैं, वे मोदीजी से डरे हुए हैं और वे ही मोदीजी के बारे में इस तरह सोच सकते हैं। लेकिन भारत की आम जनता के लिए वह मसीहा हैं, देश के संरक्षक हैं और ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो भारत को आगे ले जा रहे हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने भी राहुल को गंभीरता से नहीं लिया है। राहुल ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया था।
रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में बुधवार को हुई बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि उन्होंने हर लोकसभा क्षेत्र और बूथ पर भाजपा को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को कार्तिक एकादशी के मौके पर वह पंढरपुर मंदिर में भगवान विट्ठल की वार्षिक पूजा करेंगे।
इससे पहले मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे एक संगठन ने फडणवीस के मंदिर दौरे का विरोध किया था। हालांकि, मंगलवार को संगठन ने स्थानीय प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद अपना प्रदर्शन वापस ले लिया।