देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि 18 नवंबर को पौड़ी में होने वाले कांग्रेस सम्मेलन को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह सम्मेलन आगामी 26 नवंबर को होगा जिसे कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ( Congress president Karan Mahra), नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सर हरीश रावत, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल व अन्य प्रमुख नेता संबोधित करेंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि सम्मेलन में पौड़ी जनपद की कांग्रेस इकाई के अलावा कोटद्वार जनपद की कांग्रेस इकाई को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव की रूपरेखा के साथ-साथ राहुल गांधी (rahul gandhi) के संभावित भारत यात्रा के दौरान के संबंध में पार्टी चर्चा करेगी और राज्य में फैले भ्रष्टाचार महंगाई कूशासन और पार्टी संगठन को लेकर इस सम्मेलन में व्यापक चर्चा होगी। उन्होंने कहा इस सम्मेलन को सुरेंद्र सिंह नेगी धीरेंद्र प्रताप राजेंद्र भंडारी , मनीष खंडूरी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय आयुक्त राजपाल सिंह बिष्ट भी संबोधित करेंगे।