लेप्चा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सुरक्षाबलों (security forces) के साथ दिवाली (Diwali) मनाई और उनके अटूट साहस की सराहना की। मोदी रविवार सुबह लेप्चा पहुंचे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर सैनिकों के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह उन्हें मिठाई खिलाते भी नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, “हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हमारे बहादुर सुरक्षाबलों के साथ दिवाली मनाना गहरी भावनाओं और गर्व से भरा अनुभव साबित हुआ।
उन्होंने लिखा, “अपने परिवार से दूर रह रहे हमारे राष्ट्र के रक्षक अपने समर्पण से हमारे जीवन को रोशन करते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे सुरक्षाबलों का साहस अटूट है। अपने प्रियजनों से दूर, सबसे दुर्गम इलाकों में तैनाती के दौरान उनका त्याग और समर्पण हमें सुरक्षित रखता है।” उन्होंने कहा कि भारत हमेशा इन नायकों का आभारी रहेगा, जो बहादुरी और लचीलेपन के आदर्श प्रतीक हैं।