लखनऊ। UP के पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ (Ashutosh Tandon ‘Gopal’) का गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आशुतोष टंडन काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। वहीं गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। वहीं कई दिनों से विधायक आशुतोष टंडन लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ लखनऊ के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं।
वहीं उनके निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा “उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।