मिजोरम- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

मिजोरम (Mizoram) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए आज मतदान शुरू हुआ।

मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव ( assembly elections )के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

राज्य के 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 4.39 लाख महिला मतदाता भी शामिल हैं। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

20 सीटों पर कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 10 सीटों समेत कुल 20 सीटों पर कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतदान शुरू हो गया हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20 विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित दस विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सवेरे सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेगा जबकि 10 विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सवेरे आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक यहां मतदान होगा।

Leave a Reply