यूट्यूबर एल्विश यादव पर लगा सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप

गौतमबुद्ध। रेव पार्टी में नशे के लिए सांप (snake) का जहर सप्लाई करने का गंभीर आरोप मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर लगा है। नोएडा के सेक्टर 49 थाने में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रह चुके हैं और उनके सोशल मीडिया में लाखों फालोवर हैं। एल्विश पर आरोप है कि वो एनसीआर समेत कई जगह पर रेव पार्टियों ( Rave parties)में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले सांप के जहर की सप्लाई से जुड़े हैं। इनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीपल फॉर एनिमल संस्था की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी कि कुछ लोग पार्टियों में प्रतिबंधित प्रजाति के सांपों को ले जाकर उनका जहर नशे के लिए सप्लाई करते हैं। इसके बाद पुलिस और वन विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर नोएडा में एक रेड की थी। इस रेड में पांच कोबरा, दोमुंहे सांप और एक अजगर बरामद हुआ था। मौके से पुलिस को तकरीबन 25 एमएल सांप का जहर भी बरामद हुआ। पुलिस ने इससे जुड़े हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply