यरूशलम। इजराइल ( Israel)और हमास ( (Hamas) युद्ध में नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने कहा है कि इस युद्ध का दूसरा दौर शुरू हो गया है। यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा रहेगा। लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा है कि हमारी आजादी की दूसरी जंग है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि अब एक भी दुश्मन बच नहीं पाएगा। हम एक-एक को चुन-चुनकर मारेंगे। बता दें कि इस युद्ध में दोनों पक्षों के 9,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
गाजा पर रात भारी बमबारी को लेकर नेतन्याहू ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सेना गाजा में घुसी। जिसका लक्ष्य हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए 200 नागरिकों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया। हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा की जंग लंबी और मुश्किलों भरी होगी लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। यह हमारी आजादी की दूसरी जंग है। हम हमारी मातृभूमि (motherland) की रक्षा के लिए लड़ेंगे। हम लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे। हम जमीन, समुद्र और हवा से लड़ेंगे। हम जमीन के ऊपर और जमीन के अंदर से दुश्मन को खत्म कर देंगे।