येरूशलम। इजरायल (Israel) गाजा पट्टी में कोई मानवीय सहायता नहीं देगा और अन्य देशों से किसी भी अनियंत्रित आपूर्ति को भी रोकेगा। प्रधानमंत्री(PM) कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। हारेत्ज़ अखबार ने कार्यालय के हवाले से कहा, ”इजरायल गाजा को कोई मानवीय सहायता ( Humanitarian aid) नहीं देगा और दूसरों से किसी भी असुरक्षित आपूर्ति को रोक देगा।
उल्लेखनीय है कि 07 अक्टूबर को, फिलिस्तीनी( Palestinian)समूह हमास( Hamas) ने गाजा पट्टी से इज़रायल के खिलाफ एक अचानक बड़े पैमाने पर रॉकेटों से हमला किया। इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक लोगों के घर गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया और पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति काट दी।
इजरायल ने बाद में मानवीय सहायता वाले ट्रकों को गाजा पट्टी में प्रवेश की अनुमति देने के लिए नाकाबंदी में ढील दी। संघर्ष के बढ़ने से दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए और अनेक घायल हो गए।