तेलंगाना विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Telangana में होने वाले विधानसभा चुनाव  (assembly elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ( BJP) की पहली लिस्ट में 52 उम्मीदवारों को जगह मिली है। भाजपा की इस पहली सूची में तीन सांसद भी शामिल हैं जिन्हें विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार समेत अपने तीन सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। पहली सूची में भाजापा ने 12 महिला उम्मीदवारों को भी जगह दी है।

भाजपा ने अपने हिंदूवादी नेता टी राजा सिंह का निलंबन रद्द करने के बाद उनकी गौशमहल सीट से उन्हें मैदान में उतारा है। राजा सिंह को एक सोशल मीडिया ( Social Media) मंच पर अपलोड किए गए वीडियो में ‘‘इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद’’ के खिलाफ उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणियों के बाद पिछले साल अगस्त में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया था।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी ने 12 महिलाओं को उम्मीवार बनाया है। इसी के साथ पार्टी ने तीन सासंदों को भी मैदान में उतारा है। पार्टी ने तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष व करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार को करीमनगर विधानसभा क्षेत्र से, निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मापुरी को कोराटला विधानसभा क्षेत्र से और आदिलाबाद के सांसद सोयम बाबू राव को बोआथ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। मध्यप्रदेश और राज्सथान में भी भाजपा ने ऐसा प्रयोग किया है।

Leave a Reply