ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर प्रवास (Gwalior Journey) के दौरान स्थानीय सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितेन्द्र प्रसाद, सांसद विवेक शेजवलकर, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह समेत अन्य गणमान्य नागरिक (Dignitaries) और सिंधिया स्कूल के पूर्व छात्र मौजूद रहेंगे। सिंधिया स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह और उप प्राचार्य स्मिता चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि जब प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) हेलीपेड पर पहुंचेंगे तब उन्हें स्कूल के छात्रों का घुड़सवार दस्ता अगवानी कर कार्यक्रम स्थल तक लायेगा।
मोदी का परिचय विद्यालय प्रबंधन (School Management) समिति के सदस्यों, अध्यापकों, विद्यालय परिवार के सदस्यों से कराया जायेगा। विद्यालय के संबंध में तैयार एक डाक्यूमेंटरी भी इस अवसर पर दिखाई जायेगी। वहीं विद्यालय से संबंधित प्रदर्शनी में बच्चे विद्यालय का इतिहास, समग्र शिक्षा, व्यक्तित्व रूपांतरण, अस्ताचल, समाज सेवा और फोर्ट बायोस्फियर से अवगत करायेंगे। इस अवसर पर मोदी विद्यालय में बनने वाले बहुउद्देश्यीय खेल परिसर (Multi-purpose sports complex) की आधारशिला भी रखेंगे। वहीं स्मृति स्वरूप पौधारोपण भी करेंगे। सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में हुई थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है।