मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम आभासी माध्यम (Virtual medium) से महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) के नाम पर 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। यह महत्वाकांक्षी कौशल विकास केंद्र (Skill Development Centre) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक कौशल के साथ-साथ नए तकनीकी कौशल भी मुहैया कराएंगे। अधिकारियों के अनुसार प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्र का उद्देश्य रोजगार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) से लोगों के शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन को कम करना है।
अधिकारियों ने बताया कि यहां ग्रामीण युवाओं को अपने ही गांव में स्वरोजगार और पारंपरिक कौशल के साथ-साथ रोजगार के नए क्षेत्र तलाशने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण तथा कार्य अनुभव दिए जाएंगे।