मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आंबेडकर का जिक्र किया, सपा की आलोचना की

उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बी.आर. आंबेडकर के समावेशी विकास (Inclusive growth) के सपने को साकार कर रही है। दलित आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की आलोचना की और दावा किया कि जिन लोगों ने दलित उत्पीड़न किया है, वे अब आंबेडकर और कांशी राम के आदर्शों के बारे में बात कर रहे हैं। योगी की यह टिप्पणी प्रदेश के हापुड़ में भाजपा के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में आई। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी (Senior officials) के अनुसार, यह आयोजन आने वाले दिनों में राज्य भर में आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार आपकी समृद्धि, आपकी सुरक्षा, आपकी खुशहाली के लिए और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar) जी के सपनों को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। पीएम के लिए समाज के अंतिम पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति हमेशा महत्वपूर्ण है। सीएम ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने अनुसूचित जाति के सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रोक दी थी इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (State president Bhupendra Singh Chaudhary) भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 136 करोड़ रुपये लागत की जन-कल्याणकारी परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।

Leave a Reply