गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा बड़ी गलती :जो बाइडेन

नयी दिल्ली। इजराइल-हमास ( Israel-Hamas) संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) ने कहा कि हमास को नष्ट किया जाना चाहिए, लेकिन फलस्तीनी राज्य के लिए एक रास्ता भी होना चाहिए, उन्होंने चेतावनी दी कि गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा एक बड़ी गलती होगी।

दरअसल, इजरायली सेना ने गाजा (Gaza) की सीमा पर टैंक तैनात किया है। इसके साथ ही इजरायल द्वारा किए गए हमलों ने गाजा को ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार फलस्तीनी रेड क्रिसेंट (Palestinian Red Crescent) ने कहा कि अल-कुद्स अस्पताल के पास पांच हवाई हमले किए गए। वहीं इजरायल ने अस्पताल को खाली करने के लिए शनिवार दोपहर तक की समय सीमा दी थी।

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने भी इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने का फैसला किया तो विरोध करने वाले नेता इजरायल को उसके ही सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे।

Leave a Reply