नयी दिल्ली। इजरायल ( Israeli) हमास युद्ध में इजराइल को बड़ी उपलब्धि मिली है। इजराइल ने हमास के एक बड़े कमांडर (commander) को मार गिराया है। इजरायल की एयर फोर्स ने दक्षिणी खान यूनिस बटालियन पर एयर स्ट्राइक की है जिसमें बिलाल अल कदरा की मौत ( killed) हो गई है।
गौरतलब है कि हमास (Hamas) के हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं। इसी बीच इजराइल की एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास की दक्षिण खान यूनिस बटालियन ( South Khan Younis Battalion) पर हमला किया और इसमें आतंकी को मार गिराया है। मारा गया आंतकी बिलाल अल कदरा है, जो कि इजराइल में कई मासूम लोगों की मौत का जिम्मेदार है। इसके कहने पर ही आतंकियों ने घरों में लोगों को घुसकर और ढूंढ ढूंढकर मौत के घाट उतारा था।
इजराइल की डिफेंस फोर्स ( Defence Force) का कहना है कि आईडीएफ ने जेयतुन, खान यूनिस और पश्चिम जाबलिया के पास स्थित हमास के सौ से अधिक ठिकानों पर हमले को अंजाम दिया है। इजराइल की फोर्स ने हमास के सभी ठिकानों पर हमला किया है जहां से आतंकी इजराइल के खिलाफ हमला करने की हिमाकत कर रहे थे।
Next Post