आनंद बिहार से कोटद्वार ट्रेन सेवा अक्टूबर अंत तक शुरू होगी : तीरथ सिंह रावत

नयी दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ( Mp Tirath Singh Rawat) ने बताया कि कोटद्वार से आनंद विहार तथा आनंद बिहार से कोटद्वार को रात्रि सेवा (Night Service) से फिर जोड़ दिया गया है। यह उत्तराखंड गढ़वाल लोकसभा से जनप्रिय सांसद तीरथ सिंह रावत ने पिछले संसदीय सत्र के दौरान शून्य काल में कोटद्वार( Kotdwar) से दिल्ली के मध्य रात्रि रेल सेवा की मांग उठाई थी। उनकी मांग मंत्रालय द्वारा संज्ञान में लिया गया। रावत ने बताया कि आज परिवहन पर्यटन एवं संस्कृति से संबंधित संसदीय अस्थाई समिति में संबंधित रेलवे अधिकारियों तथा डीआरएम मुरादाबाद ने दूरभाष से इस संबंध में वार्ता कर यह बताया कि उपरोक्त रात्रिकालीन रेल सेवा इसी अक्टूबर माह की आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। जो आनंद विहार से कोटद्वार तक चलेगी उत्तराखंड के जनप्रिय सांसद तीरथ सिंह रावत ने पिछले संसदीय सत्र में कोटद्वार को देश के प्रमुख नगरों से रेल सेवा से सीधा जोड़ने की मांग उठाई थी। गौरतलब कोरोना संकटकाल से पूर्व कोटद्वार के लिए राजधानी दिल्ली से जो रेल स् मंसूरी एक्सप्रेस का नियमित संचालन होता था।

कोरोना काल की समाप्ति के बाद कोटद्वार के लिए संचालित सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का हुआ। रावत ने कहा सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन का समय गढ़वाल मंडल के दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाली लोगों के समय अनुसार नहीं था।
रावत ने स्पष्ट किया कि गढ़वाल के लगभग 5 लाख लोगों को कोटद्वार आनंद विहार रेल सेवा का लाभ मिलेगा साथ ही लैंसडाउन सैन्य छावनी से आवजाही करने वाले सैनिकों को भी इस रेल सेवा का लाभ मिलेगा।
रावत ने आगे कहा कि कोटद्वार उन राजाभरत की जन्मस्थली है जिनके नाम पर भारत का नाम भारत हुआ मंच, गढ़वाल क्षेत्र के एक पर्यटन क्षेत्र होने के साथ-साथ सैन्य बहुल सेवाकर्मियों की जन्मस्थली है‌।
जाहिर है कि देश की विभिन्न सीमाओं पर सेवा दे रहे सैनिकों को भी रेल सेवा का सीधा लाभ प्राप्त होगा नव संचालित रेल सेवा कोटद्वार से रात्रि 10: बजे आनंद विहार के लिए तथा आनंद विहार से रात्रि 9:35 पर कोटद्वार के लिए प्रस्थान करेगी, इसकी समय सारणी में गढ़वाल के दूरदृस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों का पूरा ध्यान रखा गया है। श्री रावत ने अपनी मांग को पूरा करने तथा अपने संसदीय क्षेत्र सहित समस्त गढ़वाल मंडल के निवासियों को यह रेल सेवा सुविधा प्रदान करने के लिए सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) और रेल मंत्री का आभार जताया। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की निवासियों सहित समस्त गढ़वाल की निवासियों तथा दिल्ली गाजियाबाद गुरुग्राम आदि महानगरों में रह रहे प्रवासियों ने भी सांसद तीरथ सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply