देहरादून। नगर निगम सभागार मे राष्ट्रीय पोषण अभियान (National Nutrition Mission ) के अंतर्गत पोषण माह सितम्बर 2023 के अवसर पर महिला सशक्तिकरण (Empowerment) एवं बाल विकास विभाग एवं कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा नगर आयुक्त देहरादून मनुज गोयल की उपस्थिति मे महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर (Free health check-up camp) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे कुपोषित बच्चों की जाँच बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा तथा महिलाओं की जाँच प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा की गयी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डॉ सुमिता प्रभाकर (Dr. Sumita Prabhakar) द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयो एवं महिला सफाई मित्रो के लिए पोषण और स्तन कैंसर जागरूकता विषयक मेरी माँ स्वस्थ माँ – हेल्थ टॉक दी गयी। कार्यक्रम में 12 बालिकाओं को स्वच्छता किट एवं 87 कुपोषित बच्चो को पोषण किट का भी वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त 35 महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं. पोषण के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयो को “आशा की किरण ” सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे नगर आयुक्त मनुज गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, रायपुर एवं शहर, डॉ सुमिता प्रभाकर एवं उनके डॉक्टर्स की टीम तथा कैन प्रोटेकट फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।