लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धर्म और जाति का मुद्दा उछाल रही केंद्र सरकार : प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi) ने कहा कि देश की समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धर्म और जाति के मुद्दे उछाले जा रहे हैं। गुरुवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में ‘महिला समृद्धि सम्मेलन’ (Women’s Prosperity Conference) को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि आज राजनीतिक उद्देश्यों के लिए लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि धर्म और जाति के मुद्दों को सामने लाकर उनका ध्यान भटकाया जा सके। यह लोगों को अपनी शिकायतें न उठाने देने की एक राजनीतिक साजिश है।

कांग्रेस महासचिव गुरुवार को रायपुर पहुंचीं क्योंकि उनकी पार्टी ने राज्य चुनावों से पहले अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। उनका स्वागत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके डिप्टी टीएस सिंह देव ने किया।

भिलाई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “मैंने सुना कि प्रधानमंत्री मोदी धान खरीदी का श्रेय लेते हैं। मैं पूछती हूं कि अगर मोदी सरकार ही छत्तीसगढ़ का धान खरीद रही है तो उत्तर प्रदेश के किसान धान 1200-1400 रुपए में क्यों बेच रहे हैं? वहां तो उनकी ही सरकार है। आवारा पशु से लोग परेशान हैं। अपनी खेती की रखवाली के लिए लोगों को पूरी रात खेत में बैठना पड़ रहा है। हमने यह समस्या छत्तीसगढ़ में हल की है।

उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1955 में भिलाई में स्टील प्लांट की नींव डाली थी। या कहें तो आधुनिक भारत की नींव यहीं पड़ी थी। भिलाई, देश की उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता के सपने का प्रतीक है। यहां खड़े होकर हर देशवासी को गर्व महसूस होना चाहिए।

Leave a Reply