रांची/नयी दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं झारखंड के महागामा से विधायक दीपिका पांडेय ( Deepika Pandey) ने संसद में पेश महिला आरक्षण विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) पर बड़ा हमला किया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए दीपिका ने कहा कि चुनावी जुमलों में भाजपा ( BJP)का यह सबसे बड़ा जुमला है।महिलाओं के साथ धोखा है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को छला है।दीपिका ने कहा कि इस विधेयक में कहा गया है कि ताजा जनगणना (censu) और परिसीमन के बाद वर्ष 2029 में इसे लागू किया जाएगा। दरअसल प्रधानमंत्री लगातार खबरों में बना रहना चाहते हैं। इसलिए समय-समय पर इस तरह का शिगूफा छोड़ते रहते हैं। मोदी सरकार के पास कोई बड़ा विजन नहीं है।