पीएम मोदी मध्य प्रदेश को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

बीना (सागर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में पेट्रो कैमिकल्स कॉम्प्लेक्स (Petrochemicals Complex) का भूमिपूजन करते हुए क्षेत्र को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान भारत-ओमान रिफाइनरी लिमिटेड में लगभग 50 हजार करोड़ रूपये की लागत के पेट्रो कैमिकल्स कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री के इस प्रवास के पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बीना में लगभग दो लाख करोड़ रुपए के निवेश की सौगात दे रहे हैं।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अत्याधुनिक बीना रिफाइनरी को लगभग  50 हजार  करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह रिफाइनरी लगभग 1,200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी। यह कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है। बयान में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में नई परियोजनाएं राज्य में औद्योगिक विकास को एक गति देंगी।

Leave a Reply