ट्रैलर के बस से टकराने पर ग्यारह श्रद्धालुओं की मौत

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में लखनपुर थाना (Lakhanpur Police Station) क्षेत्र में बुधवार तड़के ट्रैलर के एक खड़ी बस से टकरा जाने पर 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब 15 घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों (Official sources) के अनुसार गुजरात के भावनगर से एक निजी बस से ये श्रद्धालुओं मथुरा (Mathura) वृंदावन में दर्शन करने के लिए जा रहे थे और भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में हन्तरा गांव के नजदीक हंतरा पुलिया के पास बस में कुछ खराबी आ जाने पर रुके हुए थे। इस दौरान कुछ यात्री बस में थे और कुछ बस के आसपास खड़े थे। तभी तेज गति से आया एक ट्रैलर बस (Trailer Bus) से टकरा गया। हादसा इतना तेज था कि इसमें 11 श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) में भर्ती कराया गया जिनमें 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।सभी मृतक एवं घायल गुजरात के भावनगर में डिहोर निवासी (Dihor resident) बताये जा रहे हैं जिनमें अन्तु भाई, नंदराम भाई, लल्लू भाई , भरत भाई, लाल जी भाई, आम्बवेन, कम्युवेन, रामू वेन , मधुबेन दागी, अंजुबेन तथा मधुबेन शामिल है।

Leave a Reply