नई दिल्ली। कनाडा ( Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ( Prime Minister Justin Trudeau) का विमान दो दिन तक फंसे रहने के बाद दिल्ली हवाईअड्डे से रवाना हो गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल मंगलवार अपराह्न राष्ट्रीय राजधानी से रवाना हो गए क्योंकि उनके विमान( viman) में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है। ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को रविवार को संपन्न हुए G20 शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली से रवाना होना था लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह यहां फंस गए। बयान के मुताबिक, ”विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है।
विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा था कि कनाडाई सशस्त्र बल प्रतिनिधिमंडल को स्वदेश लाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।