नयी दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari) ने आज कहा कि डीजल वाहनों पर दस प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। गडकरी ने इन खबरों का खंडन करते हुए एक्स कर कहा ,डीजल वाहनों की बिक्री पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी का सुझाव देने वाली मीडिया रिपोर्टों (Media Reports )को लेकर स्पष्टीकरण की तत्काल आवश्यकता है और इस संदर्भ में यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
देश में 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को नेट जीरो करने के लक्ष्य और डीजल ( diesel) जैसे खतरनाक ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण (air pollution)के स्तर को कम करने के साथ ही वाहन बिक्री में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता है और इसके लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय रूप से स्वच्छ और हरित वैकल्पिक ईंधन अपनानाने की जरूरत है और यह ईंधन आयात के विकल्प, कम लागत, स्वदेशी और प्रदूषण मुक्त होना चाहिए।
इससे पहले गडकरी ने सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Siam) की 63वीं वार्षिक बैैठक में आज सुबह कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम में उनके आवास पर मिलने आने वाली है जिसमें वह डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाये जाने का प्रस्ताव करेंगे।हालांकि मीडिया में इस खबर के आने के बाद गडकरी ने माइक्र साइट एक्स पर स्पष्टीकरण दिया।