बारामूला में विस्फोटक बरामद

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक संदिग्ध विस्फोटक आईईडी  (Explosive IED) का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे एक बड़ा आतंकवादी हमला टल गया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को रोड ओपनिंग प्रोसिजर (ROP) के दौरान पट्टन के हंजिवेरा इलाके में IED बरामद किया। इसके तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते (Bomb disposal squad) ने  IED को बिना किसी नुकसान के नियंत्रित विस्फोट से उड़ा दिया। बाद में राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि आरओपी राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित करने के लिए हर दिन की जाने वाली कवायद है। सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF और VVIP) के सैकड़ों वाहन इस राजमार्ग का उपयोग करते हैं। सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कहा, चिनारवारियर्स और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बारामूला जिले में हांजीवेरा बाला के पायनियर कॉलेज (Pioneer College) के पास एक IED को बरामद किया और उसे नष्ट करके बड़े आतंकवादी घटना को टाल दिया।

Leave a Reply