राज्य में बढ़ रहे डेंगू को लेकर करण माहरा ने सरकार को घेरा
देहरादून में अब तक डेंगू से 12 लोगों की मौत
देहरादून । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (State Congress president) करण माहरा (Karan Mahara) ने उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, लेकिन धामी सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में अक्टूबर तक डेंगू का प्रकोप बना रहता है, इस बात के मददेनजर पहले ही सरकार को तैयारियां कर लेकिन चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसलिए राज्य में अस्पतालों की हालत दयनीय बनी हुई है।
महारा ने बताया कि डेंगू के कारण अब तक देहरादून में ही 12 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दून में डेंगू के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। करण माहरा ने कहा कि डेंगू हर साल आने वाली बीमारी है, जिसकी सरकार ने रोकथाम को लेकर कोई तैयारी नहीं की। करण माहरा ने डेंगू गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें सरकार की बुद्धि पर तरस आता है। क्योंकि 10 हजार से नीचे प्लेटलेट्स आने पर ही ब्लड बैंक से उस मरीज को प्लेटलेट दी जाने की बात की गई है, लेकिन इतने कम प्लेटलेट्स की वजह से मरीज की स्थिति चिंताजनक हो जाती है। उन्होंने कहा कि 30,000 से नीचे प्लेटलेट्स आने पर मरीज घबरा जाता है, लेकिन सरकार डेंगू को लेकर ऐसे एडवाइजरी जारी कर रही है, जो जनता को भयभीत करने के समान है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने डेंगू से निपटने के लिए देहरादून नगर निगम को करीब 40 लाख रुपए का भारी भरकम बजट फॉगिंग के लिए दिया गया, लेकिन किसी भी मोहल्ले में सही तरीके से फॉगिंग नहीं की जा रही। वहीं, स्मार्ट सिटी के नाम पर जगह-जगह सड़कें खोद दी गई हैं, जहां बरसात में पानी भर गया और उनमें डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। यहीं कारण है कि डेंगू महामारी का रूप लेता जा रहा है।
भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना ही कांग्रेस का मूल लक्ष्य है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस के नेता मौजूद थे।