मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज सुबह प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में विशेष पूजा-अर्चना की। चौहान को श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने अभिषेक और पूजन कराया। संपूर्ण पूजा लगभग एक घंटे तक चली। इस दौरान मंदिर के कई पुजारी लगातार पूजा में शामिल रहे। लगभग समूचे अगस्त में बारिश नहीं होने के चलते मध्यप्रदेश में सूखे के संकट की आहट के बीच मुख्यमंत्री चौहान ने आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने की बात कही थी।
इसके पहले चौहान ने कल रात सूखे से निपटने की स्थितियों की समीक्षा के लिए एक आपातकालीन बैठक (Emergency meeting) बुलाई थी, जिसमें संबंधित विभागों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा था कि प्रार्थना में बहुत ताकत होती है। इसी क्रम में वे महाकाल मंदिर में भगवान से प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करेंगे। चौहान ने 2 दिन पहले राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से अपील की थी कि सभी लोग भगवान से प्रदेश में बारिश की प्रार्थना करें क्योंकि पूरा अगस्त बिना बारिश के बीत गया है।