मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन ( India) की पार्टियों को आगाह करते हुए कहा कि अब तक हुई बैठकों की सफलता के बाद उन्हें और अधिक गिरफ्तारियों (Arrests) और छापेमारी ( Raid) के लिए तैयार रहना चाहिए। खड़गे ने कहा, “इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने अपने बाद के भाषणों में न सिर्फ इंडिया गठबंधन ( India Alliance) पर हमला बोला है, बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से की है।
” उन्होंने कहा, “जितना अधिक हमारा गठबंधन मजबूत होगा, केंद्र में भाजपा सरकार उतना ही अधिक हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी।
उन्होंने महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल में भी ऐसा ही किया है। दरअसल, पिछले हफ्ते झारखंड और छत्तीसगढ़ में ऐसा किया गया था। उन्होंने कहा, आज हमारे समाज का हर वर्ग, चाहे वह किसान, युवा, महिलाएं, हाशिए पर रहने वाले लोग, मध्यम वर्ग, सार्वजनिक बुद्धिजीवी, गैर सरकारी संगठन और यहां तक कि पत्रकार भी भाजपा के सत्तावादी कुशासन का शिकार हो रहे हैं।