इंफाल। हिंसा की लपटों में घिरे मणिपुर में सुरक्षाबल अवैध आग्नेयास्त्रों (Illegal firearms) के खिलाफ अभियान चला रही है। असम राइफल्स और भारतीय सेना ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के एक गांव में एक संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। खुफिया जानकारी (Intelligence) के आधार पर सुरक्षाबलों ने रविवार को कुकी और मैतेई के बीच जातीय हिंसा वाले क्षेत्र गेलमोल गांव में छापा मारा। जवानों (Soldiers) ने यहां से मैगजीन के बिना एक एम 4 असॉल्ट राइफल, मैगजीन के साथ एक 9 मिमी पिस्तौल, एक स्टेन मशीन गन, मैगजीन सहित एक 9 मिमी देसी पिस्तौल, मैगजीन के साथ 0.22 मिमी की एक पिस्तौल, इंम्प्रोवाइज्ड मोर्टार सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।