ड्रग्स की तस्करी में शामिल तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुवाहाटी। गुवाहाटी (Guwahati)के पान बाजार थाना क्षेत्र के पास, फैंसी बाजार पुलिस आउटपोस्ट पे पुलिस की टीम ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शानिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान ड्रग्स तस्करी में शामिल अजीबुर रहमान (Ajibur Rahman) और कुर्बान अली (Qurban Ali) को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से 34 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जिसे दो साबुनदानी में छुपा कर लाया गया था। गिरफ्तार दोनों आरोपित कामरूप (rural) जिले के छयगांव के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत एक प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.